March 15, 2018
लोक सुराज अभियान 2018 : मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे ग्राम सेमहरा में लगाई चौपाल की कई घोषणाएं
रायपुर, 12 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण के दूसरे दिन आज सवेरे दंतेवाड़ा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर आदिवासी बहुल गरियाबंद जिले के ग्राम सेमहरा (विकासखंड-छुरा) में अचानक उतरे। ग्रामीणों ने बड़ी तत्परता से आम के पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर राज्य सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शिरडी और शनि शिंगनापुर के तीर्थाटन से लौटे दो ग्रामीणों-सर्वबंशी चंद्राकर और गणेश चंद्राकर ने पलाश के फूलों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।