सेना के मेजर ने बनाया दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट
नई दिल्ली, 09 फरवरी (आरएनएस)। भारतीय सेना के जवानों के लिए स्नाइपर बुलेट्स से बचाने वाली बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने वाले मेजर ने एक ऐसा हेलमेट बनाया है जिससे 10 मीटर की दूरी से दागी गई एके-47 की गोलियों का असर नहीं होगा।
सूत्रों के अनुसार अभेद्य प्रोजेक्ट के तहत मेजर अनूप मिश्रा ने बैलेस्टिक हेलमेट बनाया है। इस हेलमेट के बारे में दावा किया गया कि दुनिया में ऐसा पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट है जो 10 मीटर की दूसरी से एके-47 से चलाई गई गोली से इसे पहनने वाले को बचाएगा। भारतीय सेना के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग में अनूप मिश्रा ने इसी प्रोजेक्ट के तहत फुल बॉडी प्रोटेक्शन बुलेट प्रूफ जैकेट बनाया है। दरअसल जम्मू और कश्मीर में तैनाती के दौरान मिश्रा पर दो गोलियां चलीं थी। हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते गोलियां तो उनके शरीर में नहीं लगीं लेकिन उसका असर जरूर पड़ा। इसके बाद उन्होंने ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई. यह जैकेट 10 मीटर की दूरी से स्नाइपर की फायरिंग का सामना कर सकता है।
००