दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल से कांग्रेस भी असहमत:चाको

नई दिल्ली, 09 फरवरी (आरएनएस)। कांग्रेस पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने एग्जिट पोल्स के नतीजों को खारिज करते हुए कहा है कि असली परिणाम कुछ और आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वे के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। चाको ने कहा कि उनकी नजर में एग्जिट पोल रिजल्ट्स सही नहीं हैं। ध्यान रहे कि शनिवार को वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल्स के आए सभी नतीजों में आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता वापसी का स्पष्ट संकेत मिला है जबकि कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर होने की आशंका जताई गई है।
इस पर पीसी चाको ने कहा कि सबकुछ परिणामों पर निर्भर करता है। एक बार रिजल्ट्स आ जाएं, फिर हम बातचीत करेंगे। मुझे लगता है कि सर्वे सही नहीं हैं। कांग्रेस सर्वे के पूर्वानुमानों से बेहतर करने जा रही है। दरअसल, एग्जिट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस के पारंपरिक वोटर रहे मुस्लिमों ने भी इस बार आप का रुख कर लिया। मुस्लिम मतदाताओं ने बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए रणनीति के तहत एकतरफा वोट किया। उसे डर था कि अगर कांग्रेस और आप के बीच वोट बंट गए तो बीजेपी को फायदा हो सकता है और वह सत्ता की कुर्सी तक पहुंच सकती है। उधर, कांग्रेस की तरफ से गाहे-बगाह यह मेसेज मिला कि वह दिल्ली में अपना दमखम दिखाने में बहुत दिलचस्पी नहीं ले रही है। पार्टी ने दिल्ली चुनाव में ठीक से प्रचार तक नहीं किया। आखिरी वक्त में राहुल और प्रियंका गांधी ने मुस्लिम बहुल इलाकों में कुछ रैलियां की थीं। पार्टी की दिल्ली चुनाव से बेरुखी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपना घोषणा पत्र जारी करते वक्त भी ठीक से मीडिया मैनेजमेंट करने की जरूरत नहीं समझी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »