ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से चुनाव अधिकारी की मौत

नई दिल्ली, 08 फरवरी (आरएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए शनिवार को मतदान के दौरान बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में तैनात एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई। चुनाव अधिकारी की मौत की पुष्टि करते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि हमारे एक अधिकारी उधम सिंह की सुबह मौत हो गई। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक सिंह की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है।
एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि पेशे से शिक्षक सिंह को बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में एमसीडी के प्राथमिक विद्यालय में चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया था और उन्होंने सुबह असहज होने और सीने में दर्द की शिकायत की थी। चुनाव अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 6.30 बजे, उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि उनकी मौत के असली कारणों के बारे में डॉक्टर बताएंगे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »