January 3, 2020
एयरबस खरीदी मामले में चिदंबरम से ईडी ने की पूछताछ
नई दिल्ली,03 जनवरी (आरएनएस)। एयर इंडिया के लिए एयरबस और बोइंग विमान खरीदने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ कर रहा है।
बता दें कि इससे पहले पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में जेल गए थे। चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में 4 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी। चिदंबरम इस मामले में 105 दिन जेल में बंद रहे। उन्हें सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने भी उन्हें 16 अक्तूबर 2019 को गिरफ्तार किया था। सीबीआई और ईडी दोनों मामले में जमानत मिलने के बाद चिदंबरम की जेल से रिहाई मुमकिन हो सकी थी।
००