December 31, 2019
कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए कसी कमर
नई दिल्ली,31 दिसंबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति, घोषणापत्र समिति और कुछ अन्य समितियों का गठन किया जिनमें प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपाड़ा के नेतृत्व में प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन की अगुवाई में घोषणापत्र समिति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रचार समिति, अरविंदर सिंह लवली की अगुवाई में चुनाव प्रबंधन समिति और मुकेश शर्मा की अगुवाई में मीडिया समन्यव समिति गठित की गई है
००