अगले 5 साल में 102 लाख करोड़ के इंफ्रा प्रोजेक्ट पूरे करेगी सरकार

नई दिल्ली,31 दिसंबर (आरएनएस)। केंद्र सरकार अगले पांच साल में 102 लाख करोड़ के राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को पूरा करेगी, जिसमें पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है। सरकार का मानना है कि इससे 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के आखिरी दिन एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि नतीजे पर पहुंचने से पहले करीब 70 स्टेकहोल्डर्स के साथ से चर्चा की गई और इन प्रोजेक्ट्स को फाइनल किया गया है। बीते 4 महीनों में 70 बैठकें हुईं, जिनमें 105 लाख करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स पर चर्चा हुई। निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले 6 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 51 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए हैं जो जीडीपी का 5-6 फीसदी है। इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार का योगदान है। वित्त मंत्री के मुताबिक एनआईपी के तहत करीब 25 लाख करोड़ रुपये एनर्जी प्रोजेक्ट पर, 20 लाख करोड़ रुपये सड़क और करीब 14 लाख करोड़ रुपये रेलवे प्रोजेक्ट के लिए तय किए गए हैं। इसमें प्राइवेट सेक्टर का निवेश 22-25 फीसदी होगा। बाकी निवेश एनआईपी इन्वेस्टमेंट, केंद्र और राज्य सरकार करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि पावर, रेलवे, शहरी सिंचाई, मोबिलिटी, शिक्षा और सेहत पर खर्च होगा। साल 2020 के मध्य में सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजना करेगी, इससे कारोबारियों को वैश्विक माहौल में कारोबार करने की सहूलियत मिलेगी। सीतारमण ने कहा कि 2.5 लाख करोड़ रुपये पोर्ट और एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स पर, 3.2 लाख करोड़ रुपये आइटेंडिफाइड डिजिटल इफ्रा प्रोजेक्ट्स पर, 16 लाख करोड़ रुपये सिंचाई, ग्रामीण, एग्री व फूड प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट्स और 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा इंफ्रा प्रोजेक्ट (इसमें मोबिलिटी प्रोजेक्ट शामिल हैं) पर खर्च होंगे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »