बाराती बस पलटी गंभीर हादसा टला

अम्बिकापुर, 22 फरवरी (आरएनएस)। जिले के बतौली क्षेत्र के कालीपुर घाट में बुधवार की रात 12बजे बारात जाकर वापस लौट रही डॉल्फिन बस गहरी खाई में गिर गई । गनीमत यह रही कि बड़े हादसे के बाद भी कोई बड़ी जनहानि नहीं हो पाई । मामूली तौर पर तीन लोगों के घायल होने की खबर है। एक घायल का पैर टूट गया है ।
बतौली क्षेत्र के पोकसरी से दरिमा क्षेत्र के बरगांवा मंगलवार को बारात गई हुई थी ।बाराती बस कालीपुर घाट से होते हुए बुधवार रात 12 बजे वापस लौट रही थी ।गहरी खाई में संतुलन बिगड़ जाने से बस गिर गई ।देर रात गहरी नींद में सो रहे लोगों को जब हादसे का पता चला तो हंगामा मच गया ।घनघोर अंधेरे में बमुश्किल लोग बस से बाहर निकले और परिजनों की मदद से अपने घर तक पहुंच पाए ।इधर घटना के बाद 3 लोगों के घायल होने की खबर है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »