जमीन मुआवजा से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने राजस्व मंत्री ने सचिव स्तर पर जांच समिति बनाने की घोषणा की
रायपुर, 20 फरवरी (आरएनएस)। विधानसभा में आज निर्दलीय विधायक डा. विमल चोपड़ा ने जमीन मुआवजा में विसंगति का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन के नाप-जोख में गाईड लाईन का पालन नहीं करते हुए मुआवजा कम दिया जा रहा है। राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने इस मामले में मुआवजे का सही आंकलन करने हेतु सड़क नापने से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने के लिए सचिव स्तर पर उच्च स्तरीय समिति बनाकर इसकी जांच कराने की घोषणा की।
प्रश्रकाल में निर्दलीय सदस्य डॉ विमल चोपड़ा ने यह मामला उठाया। उनके सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि महासमुंद में निर्माणाधीन ओवरब्रिज में 34 भू-स्वामियों की करीब साढ़े 38 सौ वर्गमीटर जमीन आपसी सहमति के आधार पर क्रय की गई है। भू-स्वामियों को 12 करोड़ 79लाख 82 हजार से अधिक का भुगतान किया गया है।