भाजपा ने चुनाव आयोग में राहुल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
नयी दिल्ली,13 दिसंबर (आरएनएस)। राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा की दिग्गज महिला नेता स्मृति ईरानी और राज्यसभा सांसद सरोज पांडये ने कहा कि हमने राहुल के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है और चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए न्याय करेंगे। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि हमने पहले भी यह कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने रेप को एक राजनीतिक टूल बनाने का साहस किया। हमने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। भाजपा प्रतिनाधिमंडल की अगुवाई स्मृति ईरानी और सरोज पांडेय ने की। उन्होंने चुनाव आयोग की शिकायत की जानकारी देते हुए बताया कि हमने पहले भी कहा है कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने दुष्कर्म को एक राजनीतिक हथियार बनाने का साहस किया। इस मामले में हमने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
००