गांजा तस्कर गिरफ्तार, 32 किलो गांजा बरामद
महासमुंद,19 फरवरी (आरएनएस)। महासमुन्द के समीपस्थ घोडारी नदी मोड़ ब्रिज के ऊपर वाहन चेकिंग में एक कार क्रमांक डीएल 3 सी एडी 2943 को जांच किया गया जिसमें 04 ब्यक्ति कुमुद कश्यप पिता राजेन्द्र कश्यप 22 साल सतीश कुमार पिता मनोज राय 22 साल जय प्रकाश मिश्रा पिता रामनिवास मिश्र 24 साल सभी निवासी राहुल विहार गाजियाबाद तथा शंकर नेगी पिता राजेन्द्र नेगी 24 साल सादिप बिहार छपरौला बैठे मिले वाहन की चेकिंग पर चारों डोर पैनल के अंदर एवं बैक लाइट कव्हर के अंदर ( क्वाटर पैनल) में पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा 32 किलो कीमती लगभग 15,00,000 रु0 का भरा हुआ मिला जिनसे गांजा, 04 नग मोबाइल वाहन हुंडई एसेंट कार जप्त किया गया है जिनके विरुद्ध थाना महासमुंद में एन डी पी एस एक्ट की कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार , एस. आई. संजय सिंह राजपूत,समीर डुंगडुंग प्र. आर. श्रवण कुमार दास ,डिग्री नंद,त्रिनाथ प्रधान एवम थाना महासमुंद का योगदान रहा ।