नड्डा ने ली भाजपा महासचिवों की बैठक
नई दिल्ली,14 नवंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के महासचिवों की बुधवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक हुईए जिसमें 18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्रए महाराष्ट्र में सियासी उठापटकए हरियाणा में कैबिनेट विस्तार और झारखंड के चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में गुरुवार को सायं पार्टी मुख्यालय पर बैठक शुरू हुई। बैठक में महासचिवयसंगठनद्ध बीएल संतोषए महासचिव पीण् मुरलीधर रावए भूपेंद्र यादवए अरुण सिंह, अनिल जैनए सह महासचिव शिव प्रकाश और वी.सतीश मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में गांधी संकल्प यात्रा की प्रगति के बारे में भी चर्चा हुईए और पार्टी सांसदों से इसकी शीघ्र रिपोर्ट लेने की बात कही गई। इसके अलावा 18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र को लेकर पार्टी की तैयारियों पर विचार.विमर्श हुआ। संसद सत्र में संभावित बिलए विपक्ष की ओर से बहस के लिए उछाले जाने वाले मुद्दों पर भी रणनीति बनाने की बात कही गई। इसके साथ ही बैठक में मौजूदा समय में चल रहे कई राज्यों के संगठनात्मक चुनाव के साथ अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक हालत पर भी महासचिवों की नड्डा ने राय ली। बाहर रहने के कारण इस बैठक में सरोज पांडेयए कैलाश विजयवर्गीय और राम माधव भाग नहीं ले सके।
००