October 31, 2019
कोविंद ने दी सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि
नईदिल्ली,31 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले राष्ट्रपति नई दिल्ली में सरदार पटेल चौक पहुंचे और वहां सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाड में हुआ था। 560 से अधिक रियासतों के भारत संघ में विलय का श्रेय देश के पहले गृह मंत्री पटेल को जाता है। पटेल की जयंती पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
००