जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल आज आएंगी भारत

नयी दिल्ली,30 अक्टूबर (आरएनएस)। दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंच रही हैं। ऐसी संभावना काफी प्रबल है कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली मेट्रो की सवारी कर सकती हैं। इस दौरान भारत और जर्मनी, ट्रांसपोर्ट, कृषि, स्वास्थ्य, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, पर्यावरण और सोलर पावर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग करने के लिए लगभग 20 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
इनमें मेट्रो की लास्ट माइल कनेक्टिीविटी को लेकर नई योजना भी शामिल है। दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर सोलर पावर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो, इस बारे में नई एवं प्रभावी तकनीक को लेकर बातचीत होगी। भारत में जर्मन राजदूत वॉल्टर जे लिंडनर ने बताया कि चांसलर एंजेला मार्केल का दौरा बहुत व्यस्त रहेगा। इस दौरान वे पीएम मोदी एवं दूसरे मंत्रियों के साथ होने वाली कई बैठकों में भाग लेंगी। एंजेला मार्केल के साथ व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय चौंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों और दूसरे उद्योगपतियों से मुलाकात करेगा। इनके अलावा एंजेला मार्केल भारत की कई महिला हस्तियों से भी मिलेंगी। इनमें कानून का क्षेत्र, ब्लॉगर, उद्योगपति, स्टार्टअप और दूसरे क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाएं शामिल हैं। वॉल्टर जे लिंडनर ने बुधवार को अपने आवास पर एक औपचारिक मुलाकात के दौरान बताया कि पीएम मोदी और एंजेला मार्केल दिल्ली मेट्रो की सवारी कर सकते हैं। इन दोनों नेताओं की मेट्रो यात्रा का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह भी संभव है कि एंजेला मार्केल किसी ऐसे मेट्रो स्टेशन का दौरा भी करें, जहां पर सोलर पावर को लेकर अच्छा काम हुआ है। संभवतया यह मेट्रो दौरा शनिवार को होगा। उसी दिन एंजेला मार्केल वापस जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगी। मेट्रो विजिट के दौरान सोलर पावर और लास्ट माइल कनेक्टिीविटी जैसे विषयों पर चर्चा हो सकती है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »