डीपीएस के निकट यात्री बस पलटी, चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

रायपुर, 12 फरवरी (आरएनएस)। शहर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीपीएस स्कूल के निकट आज सुबह एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से जहां कई यात्री घायल हो गए तो वहीं बस की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 8 से 8.15 बजे के मध्य ग्राम सेमरिया स्थित डीपीएस स्कूल के निकट हुआ। रायपुर के पंडरी बस स्टैण्ड से राजधानी टे्रवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 ई 2290 बलौदाबाजार जाने निकली थी। बस स्टैण्ड से ही बस में काफी अधिक संख्या में यात्री सवार हो चुके थे। इसके बाद बस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। बताया जाता है कि राजधानी टे्रवल्स की यह बस जैसे ही डीपीएस के निकट पहुंची कि अचानक बस अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग में लोक निर्माण विभाग के विशाल बोर्ड से जा टकराया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »