September 22, 2019
आईजीआई एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गिरफ्तार
नयी दिल्ली ,22 सितंबर (आरएनएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने रविवार को एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को कथित तौर पर 21 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़ा। मोहम्मद उमर तुरै को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे उस समय पकड़ा गया जब वह एयर इंडिया की उड़ान से मेलबॉर्न जाने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था। अधिकारी ने बताया कि संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई और इस दौरान उसके पास से एम्फेटेमिन श्रेणी का सात किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि यात्री को पूछताछ के लिए हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ का अनुमानित मूल्य 21 करोड़ रुपये है।
00