करोड़ों रूपए के गांजे के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
रायपुर, 10 फरवरी (आरएनएस)। खमतराई थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की दोपहर गांजे की एक बड़ी खेप पकडऩे में सफलता पाई है। पुलिस ने ट्रक से करीब 11 क्विंटल 14 किलोग्राम गांजा पकड़ा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। मामले में पुलिस ने ट्रक के ड्रायवर व कंडक्टर को गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की अशोक लिलैण्ड वाहन क्रमांक ओडी 30-2407 में गांजा भरकर आंध्रा से धमतरी, रायपुर होते हुए आजमगढ़ उत्तरप्रदेश जा रही है। ट्रक के बॉडी को नीले रंग की तिरपाल से ढक्कर रस्सी से बांधा गया है। सूचना पर क्राईमब्रांच व खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने अलग-अलग पार्टी बनाकर टाटीबंध चौक, फाफाडीह चौक, भनपुरी चौक एवं धनेली नाला के पास तैनाते हुए । एक टीम को ट्रांसपोर्ट नगर में चेकिंग के लिए लगाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारत पेट्रोल पंप के पास स्थित सिंह ढाबा के समीप ट्रक क्रमांक ओडी 30-2407 को रोका गया और ड्रायवर से ट्रक में रखे माल के संबंध में पूछताछ किया गया। जिस पर ड्रायवर ने बताया कि ट्रक में रखे कार्टून में मछली भरा है। जिसकी जांच पड़ताल में थर्माकोल के डिब्बो को खोलकर देखा गया तो कुछ थर्माकोल के डिब्बों में बर्फ के साथ मछलियां भरी मिली।