चित्रकोट उपचुनाव के लिए निजी एजेंसियों का सर्वेक्षण
जगदलपुर, 09 सितंबर (आरएनएस)। पिछले विधानसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर टिकट बांटकर अधिकाधिक सीटें जीतने के बाद कांग्रेस चित्रकोट उपचुनाव में प्रत्याशी तय करने सर्वेक्षण करा रही है। दो दौर का सर्वे अलग-अलग दो निजी एजेंसियां कर चुकी हैं। इस बीच पुलिस, प्रशासन और सरकारी खुफिया एजेंसियों से भी सरकार द्वारा फीड बैक लेने की खबर है। सरकारी खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा उपचुनाव में भी कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन सर्वे कराने के बाद किया है। वहां कांग्रेस के लिए पूर्व विधायक देवती कर्मा का नाम पहले नंबर पर रहा था। छविन्द्र कर्मा के साथ एक अन्य दावेदार का भी नाम सामने आया था लेकिन इन दोनों से आगे सर्वेक्षण में देवती कर्मा का नाम रहा था। इधर चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए भले ही उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है पर यह मानकर कि चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है प्रत्याशी की खोज कांग्रेस ने तेज कर दी है।