एनएचपीसी का जलविद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

नई दिल्ली ,06 जनवारी (आरएनएस)। भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी, एनएचपीसी लिमिटेड को 04 जनवरी, 2019 को सीबीआईपी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में जलविद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली यूटीलिटी के लिए सीबीआईपी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार पड़ोसी देशों में जलविद्युत के विकास में दिए गए योगदान के अतिरिक्त देश में जलविद्युत संयंत्रों के विकास और कुशल संचालन हेतु राष्ट्र को दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। एनएचपीसी की ओर से उक्त पुरस्कार बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी एवं जनार्दन चौधरी, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी ने आर.के. सिंह, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विद्युत एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त किया। इस अवसर पर देवीनेनी उमा महेश्वर राव, माननीय जल संसाधन मंत्री, आंध्र प्रदेश सरकारय ए.के. भल्ला, सचिव, विद्युत मंत्रालयय, यू.पी. सिंह, सचिव, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय एस. मसूद हुसैन, अध्यक्ष, सीबीआईपी एवं अध्यक्ष, केंद्रीय जल आयोग और वी.के. कांजलिया, सचिव, सीबीआईपी भी उपस्थित थे। बीआईपी पुरस्कार उन संगठनों तथा व्यक्तियों को दिया जाता है, जिनका नीतियों और कार्यक्रमों के निर्धारण और उनके क्रियान्वयन, अनुसंधान एवं विकास, डिजाइन, क्रियान्वयन, प्रबंधन, संचालन और रख रखाव, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण, उपकरण निर्माण और क्षमता निर्माण में जल संसाधनों के प्रसार को बढ़ाने में सहायक हो तथा देश में विद्युत और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान रहा हा।े
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »