कांग्रेस मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे

रायपुर,11 दिसंबर(आरएनएस)। मतगणना के परिणाम के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार लगभग बन चुकी है। कांग्रेस की सरकार बनने के साथ कल देर शाम तक मुख्यमंत्री की घोषणा भी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण लेने के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। जिसमें पुराने चेहरों के साथ महिला एवं कुछ नये युवा चेहरों को शामिल किया जा सकता है।
छग में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ अब कांग्रेस में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को लेकर कल बुधवार को कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित प्रत्याशियों की बैठक होने जा रही है। यह बैठक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजुदगी में राजीव भवन में होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनाकर प्रस्ताव बनाया जाएगा जिस पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगाएंगे। इस बैठक में शामिल होने सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशियों का रायपुर आना शुरू हो गया। कल दोपहर तक सभी नवनिर्वाचित प्रत्याशी रायपुर पहुंच जाएंगे।
इधर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद शुभ मुहूर्त देखते हुए 13-14 तारीख को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किये जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा, जिसमें कुछ पुराने चेहरों के साथ महिला एवं नये युवा चेहरे भी शामिल किये जा सकते है। चूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी युवाओं को प्राथमिकता देते है इसलिए मंत्रिमंडल में कुछ युवा चेहरों को भी शामिल करने की संभावना है।
कांग्रेस मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे:
1 टीएस सिंहदेव
2. डा. चरणदास महंत पूर्व मंत्री
3. भूपेश बघेल पूर्व मंत्री
4. मोहम्मद अकबर पूर्व मंत्री
5. रविन्द्र चौबे पूर्व मंत्री
6. अमरजीत भगत
7. कवासी लखमा
8. सत्यनारायण शर्मा पूर्व मंत्री
9. ताम्रध्वज साहू
10.धनेन्द्र साहू पूर्व मंत्री
11. अमितेश शुक्ल पूर्व मंत्री
12. रामपुकार सिंह
13. उमेश पटेल
14. शिव डहरिया
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »