संशोधन कृषि विधेयक पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0-कहा-हम केन्द्र के कानून को टच नहीं कर रहे है, लेकिन हम अपने किसानों को सुरक्षित रखना चाहते है0-कहा-हम केन्द्र के कानून को टच नहीं कर रहे है, लेकिन हम अपने किसानों को सुरक्षित रखना चाहते हैरायपुर, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के विशेष सत्र में कृषि संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा कि हम केन्द्र के कानून को टच नहीं कर रहे है, लेकिन हम अपने किसानों को सुरक्षित रखना चाहते है।  मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विशेष सत्र आहूत करने हेतु दी गई अनुमति के लिए विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत और राज्यपाल  सुश्री अनुसूईया उइके को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज सदन में संशोधन कृषि विधेयक को लेकर सदस्यों ने अपनी बातें कहीं, और बहुत सारी बातें आईं। उन सब बातों का जवाब देने से पहले मैं सदन के सभी सदस्यों को विजयादशमीं की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में रावण भी बौना हो गया था, वह प्र्रभावित हो गया था। हम सब विजयादशमीं मनाते हैं तो एक संदेश जाता है और आने वाली पीढ़ी को बताते है कि रावण बहुत बड़ा था, शक्तिशाली था उसकी सोने की लंका थी और विद्वान था, लेकिन वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, यदि वह अहंकारी हो तो उसे भी मिटना पड़ता है और समाज में वह बुराई के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सदन में कृषि की बात हो रही है । विद्वान सदस्यों ने बहुत सारीं बातें कहीं। विधेयक क्यों नहीं लाया जा सकता, कौन से समवर्ती में है, कौन केन्द्र का और कौन राज्य का विषय है, बहुत सारी चर्चाएं हुई है, लेकिन अंतत: आसंदी से व्यवस्था आई और हम सब छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में कानून बना सकते है, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से यह कानून बना है। उसमें हम संशोधन कर सकते है। श्री बघेल ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री श्री चौबे ने बताया कि हम आपके केन्द्र के कानून को टच नहीं कर रहे हैं , लेकिन हम अपने किसानों को सुरक्षित रखना चाहते है यहां के व्यापार को सुरक्षित रखना चाहते है। ०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »