हाईकोर्ट जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर कर रहे सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण
रायपुर, 19 मई (आरएनएस)। अंबिकापुर जेल में डायरिया फैलने से मरीजों की तबियत बिगडऩे के मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर आज रायपुर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम भी जेल में उपस्थित हैं। सूत्रों की माने तो अंबिकापुर जेल में डायरिया फैलने से कई बंदियों की हालत खराब हो गई थी। इस मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया था। बताया जाता है कि इस तरह के हालात क्यों बनते हैं? इन परिस्थितियों में जेल में बंदियों के लिए क्या चिकित्सा सुविधा रहती है? इस तरह के बिंदुओं को तय करते हुए आज हाईकोर्ट के जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने रायपुर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया। बताया जाता है कि सेंट्रल जेल में हाईकोर्ट जस्टिस जैसे ही पहुंचे उन्होंने सबसे पहले बंदियों के बैरकों का निरीक्षण किया।